
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना शुरू की गई है। जिसमें 18 से 32 वर्ष के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप करवाया जाएगा और इस दौरान उन्हें ₹4000 से लेकर ₹6000 भी दिए जाएंगे। इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को प्रैक्टिकल ज्ञान मिलेगा। इसके बाद वे नौकरी प्राप्त करने के काबिल सकेंगे।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 5000 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जायेगा। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरना होगा। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य में लागू हो चुकी है इसके बारे में जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़े। यहाँ आपको मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना क्या है, इसके लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना क्या है?
राज्य के पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत लाभार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में 3 से 12 महीने के लिए इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इससे युवाओं में कौशल विकास, रोजगार के अवसर और कैरियर संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा जिससे वे नौकरी प्राप्त करने के काबिल बनेंगे।
12वीं पास, स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, आईटीआई या डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं को इंटर्नशिप करवाया जाएगा और इस दौरान उन्हें हर महीन ₹4000 से ₹6000 वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जो युवा अपने जिले या राज्य के बाहर जाकर इंटर्नशिप करेंगे उन्हें अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 का उद्देश्य
बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि युवाओं के अंदर कौशल विकास किया जा सके और इस दौरान वे अपने खर्चे भी खुद उठा सके। इस योजना के तहत लाभार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। जिससे आगे चलकर वे आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे युवा जो खराब स्थिति के चलते प्रशिक्षण लेने में असमर्थ हैं वे इस योजना के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जिससे उन्हें नौकरी पाने में भी आसानी होगी।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े, देखें आसान तरीका
CM Pratigya Yojana 2025 Latest Update
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 5000 युवाओं को सरकार द्वारा इंटर्नशिप करवाया जाएगा और हर महीने इन्हें ₹4000 से ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद जी द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य के अंदर और बाहर की कंपनियों की सूची बहुत ही जल्द योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इन कंपनियों द्वारा युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा और दूसरी तरफ अगले 5 सालों में इस योजना के अंतर्गत 1 लाख से 5 लाख युवाओं को लाभ देने का लक्ष्य बनाया गया है।
Mukhyamantri Pratigya Yojana की वित्तीय सहायता राशि
योग्यता | मासिक सहायता राशि | अतिरिक्त भत्ता (गृह जिला) | अतिरिक्त भत्ता (राज्य के बाहर) |
12वीं पास | 4000 रुपए | 2000 रुपए | 5000 रुपए |
आईटीआई / डिप्लोमा धारी | 5000 रुपए | 2000 रुपए | 5000 रुपए |
ग्रेजुएट | 6000 रुपए | 2000 रुपए | 5000 रुपए |
Mukhyamantri Pratigya Yojana के लाभ
- इंटर (12वीं), ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण एवं आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हर महीने लाभार्थियों को 4000 से 6000 वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- युवाओं में कौशल विकास होगा जिससे वे आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
- राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी।
पैन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे करे आवेदन, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इसके लिए आवेदक की उम्र 18 से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Pratigya Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अभी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है जल्दी ही सरकार आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी और ऑफिशल वेबसाइट भी लॉन्च करेगी। इसलिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना हमें मिलती है हम आपको बता देंगे।

Suraj Keecholiya is dedicated to providing accurate and latest information related to government jobs, schemes and results. He is currently pursuing graduation. Through Sarkari Updates 360, he provides information about government updates.