PAN Card Kaise Banaye – पैन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे करे आवेदन, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

PAN Card Kaise Banaye

PAN Card Kaise Banaye 2025: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसकी आवश्यकता सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में पड़ती है इसलिए पैन कार्ड बनवाना जरूरी होता है। बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। तो अगर आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

पैन कार्ड बनवाना अब काफी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे NSDL/UTIITSL के ऑफिशियल वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आपको पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं, इसके लिए फीस, डॉक्यूमेंट और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

PAN Card Kaise Banaye 2025

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसमें 10 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड का भी उपयोग बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में किया जाता है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है इसलिए आज के समय में पैन कार्ड बनवाना बहुत ही जरूरी हो गया है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है या गुम हो चुका है तो ऑनलाइन ई-पैन प्राप्त कर सकते है। पैन कार्ड बनवाने के लिए आप इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा NSDL/UTIITSL पोर्टल पर भी पैन कार्ड बनवाने की सुविधा दी गई है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुल्क कितनी है

Physical PAN Card के लिए आवेदन फीस 107 रूपये निर्धारित है। वहीं E PAN Card के लिए आवेदन शुल्क 75 रूपये है। दोनों ही पैन कार्ड आप घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा फ्री ट्रेनिंग के साथ 8000 रूपये स्टाइपेंड

Pan Card बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ई-फाइलिंग पोर्टल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए “Instant e-PAN” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद “Get New e-PAN” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • अब एक पेज खुलेगा, इसमें आधार नंबर दर्ज करके “I confirm that” चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद “I Have Read The Consent Terms And Agree To Proceed Further” विकल्प पर क्लिक करके Continue करना होगा।
  • अब आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, इसे दर्ज करना होगा।
  • फिर UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को मान्य करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा और वापस Continue करना होगा।
  • अब Validate Aadhaar Details पेज पर “I Accept that” चेकबॉक्स पर क्लिक करके Continue  करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर Acknowledgement Number दिखेगा, इसे आपको सेव करना होगा।
  • इसके बाद आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त होगा और इस तरह पैन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UTIITSL पोर्टल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आपको UTIITSL पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद PAN Services में “PAN Card for Indian Citizen/NRI” विकल्प का चयन करना होगा।
  • इतना करने के बाद “Apply for New PAN Card (Form 49A)” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर “फिजिकल मोड” या “डिजिटल मोड” का चयन करना होगा।
  • फिजिकल मोड का चयन करने पर आपके हस्ताक्षर वाला आवेदन पत्र UTIITSL ऑफिस में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में व्यक्तिगत व अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी को वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट सेक्शन में जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान करने के बाद आपको एक स्लिप प्राप्त हो जाएगी।
  • फिर आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर इसमें दो पासपोर्ट साइज फोटो और अपना हस्ताक्षर करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन सबमिट करना होगा या फिर पास के UTIITSL ऑफिस में जमा करना होगा।
  • इस तरह पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment